गुरुवार, 8 सितंबर 2016

जनरल फ़ॉर जनरल ओ बी सी फ़ॉर ओ बी सी और यस सी फ़ॉर यस सी

उत्तरप्रदेश के हाथरस में जातिगत आरक्षण को मुँह तोड़ जवाब दिया एक कॉलेज के प्रिंसिपल जिनका नाम वीरेंद्र पुरी है। उन्होंने सभी छात्रो को GENERAL और OBC/SC/ST जैसे कि सरकार ने जातिगत आरक्षण में बाँटा है ठीक उसी प्रकार A B C D कक्षाओ में बाँट दिया। और ऐसे ही शिक्षको को जैसे जनरल छात्रो को जनरल शिक्षक ओबीसी को ओबीसी और SC को SC के शिक्षक और ST को ST के शिक्षक पढ़ाएंगे। इस फार्मूले को वीरेन्द्र पुरी जी ने खोजा इसलिए इसे चाणक्य #फार्मूला कहा जा रहा है जल्दी ही इसे, चिकित्सा के क्षेत्र में भी लागू करने की योजना है। सभी अच्छे लोग इसके समर्थन में हैं। मुझे व्यतिगत तौर पर यह सिस्टम बहुत अच्छा लगा। इसे पुरे देश में लागू होना चाहिए। आपकी क्या राय है ? जरूर बताये आखिर पोल तो खुले इस आरक्षण की। सहमत हों तो कृप्या देश हित में शेयर करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें