मंगलवार, 13 सितंबर 2016

तूफान को पर करो : रुकोगे तो फसोगे


धीरूभाई अम्बानी किसी अर्जेंट मिटिगं करने जा रहे थे। राह में एक भयंकर तूफ़ान आया , ड्राइवर ने अम्बानी से पूछा -- अब हम क्या करें? अम्बानी ने जवाब दिया -- कार चलाते रहो. तूफ़ान में कार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था, तूफ़ान और भयंकर होता जा रहा था. अब मैं क्या करू ? -- ड्राइवर ने पुनः पूछा. कार चलाते रहो. -- अम्बानी ने पुनः कहा. थोड़ा आगे जाने पर ड्राइवर ने देखा की राह में कई वाहन तूफ़ान की वजह से रुके हुए थे...... उसने फिर अम्बानी से कहा -- मुझे कार रोक देनी चाहिए.......मैं मुश्किल से देख पा रहा हुं!!....... यह भयंकर है और प्रत्येक ने अपना वाहन रोक दिया है....... इस बार अम्बानी ने फिर निर्देशित किया -- कार रोकना नहीं. बस चलाते रहो.... तूफ़ान ने बहुत ही भयंकर रूप धारण कर लिया था किन्तु ड्राइवर ने कार चलाना नहीं छोड़ा.......... और अचानक ही उसने देखा कि कुछ साफ़ दिखने लगा है......... कुछ किलो मीटर आगे जाने के पश्चात ड्राइवर ने देखा कि तूफ़ान थम गया और सूरज निकल आया...... अब अम्बानी ने कहा -- अब तुम कार रोक सकते हो और बाहर आ सकते हो........ चालक ने पूछा -- पर अब क्यों? अम्बानी ने कहा -- जब तुम बाहर आओगे तो देखोगे कि जो राह में रुक गए थे, वे अभी भी तूफ़ान में फंसे हुए हैं..... चूँकि तुमने कार चलाने का प्रयत्न नहीं छोड़ा, तुम तूफ़ान के बाहर हो...... यह किस्सा उन लोगों के लिए एक प्रमाण है जो कठिन समय से गुजर रहे हैं......... मजबूत से मजबूत इंसान भी प्रयास छोड़ देते हैं........किन्तु प्रयास कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए....... निश्चित ही जिन्दगी के कठिन समय गुजर जायेंगे और सुबह के सूरज की भांति चमक आपके जीवन में पुनः आयेगी.......!! ऐसा नहीं है की जिंदगी बहुत छोटी है। दरअसल हम जीना ही बहुत देर से शुरू करते हैं!!! 👤 यह पोस्ट उनके लिए है जो देवी देवताओं की फोटो डालने के साथ लिखते हे इसको इतने लोगो को forward करो इग्नोर मत करना आज मंगलवार है फलाना ढिमका, जल्दी शेयर करो शाम तक एक अच्छी खबर मिलेगी और जाने क्या क्या... 👤क्या आपने किसी सिख या मुसलमान को अपने प्रभु का मजाक करते हुए देखा है। नही देखा होगा। 👤 हम हिन्दू जैसे ही कोई पोस्ट अपने धर्म का मजाक उड़ाती हुयी देखते है जल्द से जल्द उसे सबसे शेयर करने की कोशिश करते है। कृपया बंद कीजिये अपने प्रभु का मजाक बनाना। 👤 मेरे प्यारे मित्रो भगवान को फेसबुक ओर whatsapp के सामग्री मत बनाओ अगर आपको वास्तव मेँ आस्था ओर विश्वास है तो एक घंटे के लिए whatsapp बंद करके किसी पास वाले मंदिर मेँ चले जाओ वहाँ पर आपको शांति का अहसास होगा जो whatsapp पर फॉरवर्ड करने से नहीँ मिलेगा... 👤 भगवान की फोटो डाले पर किस तरह का कोई चमत्कार न दिखाए.... 👤 हम आपके इस तरह के अफ़वाहों को रोकने की आशा करते हे न की अंधी दौड़ मेँ शामिल होने की..... 👤 भगवान हमें बुद्धि सोचने समझने के लिए दी है.... 👤 कौन से शास्त्र मेँ लिखा है कि 21 वीँ सदी मे whatsapp पे मेरा फोटो फारवर्ड करना शाम तक अच्छी खबर मिलेगी ... 👤 हम आप से इस तरह की मूर्खतापूर्ण बातो की आशा नहीँ करते... 👤 उम्मीद है आप सब इस पोस्ट को शेयर करके अपना योगदान दे Plzzzzzzzzz Hr group m failayen

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें